Aadhaar Card में पता अपडेट करने के लिए नहीं देना कोई डॉक्यूमेंट, ये है पूरा प्रोसेस

By Technical sumit shakya 
Aadhar Update आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसे समय-समय पर अपडेट करना भी बहुत जरूरी है। वैसे तो आधार अपडेट के समय आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स भी अटैच करने होते हैं। लेकिन अगर आप घर का पता अपडेट कर रहे हैं तो आप बिना कोई डॉक्यूमेंट्स दिए इसे अपडेट कर सकते हैं। आइए इस लेख में इसका प्रोसेस समझते हैं।

14 सितंबर तक फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं।
ऑनलाइन अपडेट के लिए UIDAI के पोर्टल पर जाना होगा।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर हमसे कोई हमारा आईडी प्रूफ मांगता है तो हमारा सबसे पहला ध्यान आधार कार्ड (government.adhar) पर जाता है। आज गैर-सरकारी और सरकारी कामों के लिए भी हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इसमें सभी जानकारी सही हो इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

आधार कार्ड पर नाम, डेट ऑफ बर्थ के साथ घर का पता भी शामिल होता है। ऐसे में अगर किसी वजह से आप घर बदल रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवाना चाहिए ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत न हो। आधार कार्ड में कोई भी डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। लेकिन, अगर आप घर का पता अपडेट कर रहे हैं तो बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के इसे अपडेट कर सकते हैं।
एड्रेस अपडेट कैसे करें
आपको सबसे पहले uidai की ऑफिशियल पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाना होगा। इसके बाद लॉग-इन के ऑप्शन में जाकर आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें। अब आधार अपडेट के सेक्शन में जाकर Head Of Family (HOF) बेस्ड आधार अपडेट पर क्लिक करें। यहां आपको head of the family का आधार नंबर दर्ज करना है। इसके बाद आपको अपडेशन फीस देनी होगी। अपडेशन चार्ज देना के बाद Head of the family के पास रिक्वेस्ट जाएगी। जैसे ही Head of the family इस रिक्वेस्ट को Allow वैसे ही आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।

फ्री आधार अपडेट
UIDAI ने आधार यूजर्स को फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा भी दी है। आप ऑनलाइन 14 सितंबर 2024 तक फ्री में ऑनलाइन आधार अपडेट करवा सकते हैं। हालांकि, ऑफलाइन आधार अपडेट करने के लिए आपको चार्ज का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि प्रति अपडेशन का 50 रुपये चार्ज लगता है।




____________________________________________


FOLLOW ME ON:---------------------------------------------


📸 Instagram  
 
 
📞 telegram





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

🔥Indian Oil earning app | Indian Oil app se paise kaise kamaye/best investment app/app real or fake💯 by technical sumit shakya

🤑KLA earning app💯 | KLA app se paise kaise kamaye / Today best investment app/KAL app real or fake🔥✅ By Technical Sumit Shakya

TACO BELL | EARNING APP | PAISA KAISE KAMAYE | WITHOUT INVESTMENT 2024 by technical world 🤑