BSNL सिम वालों के मजे, 160 दिनों के प्लान ने उड़ाए सबके होश, सस्ते में मिलेगा सुपरफास्ट डेटा, कॉलिंग || by technical sumit shakya ||

Author :- Sumit Shakya


BSNL ने अपने 997 रुपये प्रीपेड प्लान में 160 दिनों की वैधता और रोजाना 2GB डेटा जैसी सुविधाएं पेश की हैं। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और WOW एंटरटेनमेंट, बीएसएनएल ट्यून्स, जिंग म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। कंपनी अपने 4G और 5G नेटवर्क पर भी काम कर रही है।

BSNL की तरफ से अपने प्लान्स में समय के साथ बदलाव किया जाता है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन के रिचार्ज की कीमत में इजाफा होने के बाद BSNL काफी ट्रेंड में भी है। आज हम आपको कंपनी के एक प्लान की जानकारी देने वाले हैं, ये प्लान बहुत कम लोगों को पता होता है। लेकिन इसकी खासियत ही इसे सबसे अलग बनाती हैं। सबसे पहली बात है कि इसमें 160 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और वो भी 2जीबी रोजाना डेटा दिया जाता है।



ये प्लान BSNL के सबसे अफोर्डेबल प्लान्स में शुमार है। BSNL की तरफ से 4G प्लान्स लाए जा रहे हैं। आने वाले समय में ये कई लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। तो चलिये आपको भी इस प्लान के बारे में बताते हैं-


BSNL Rs 997 Prepaid Plan

BSNL 997 प्रीपेड प्लान में ये खासियत आपको दी जाती हैं। इसमें रोजाना 2जीबी डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS भी दिए जाते हैं। इसके साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं जो इसे सबसे अलग बनाते हैं। आप भी इन बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि इसमें WOW एंटरटेनमेंट, बीएसएनएल ट्यून्स, जिंग म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

BSNL का ये प्लान 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें कुल 320GB डेटा मिलता है। BSNL सेल्फ केयर ऐप भी इसमें दी जाती है। रिचार्ज करने के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के साथ ये अफोर्डेबल प्लान्स की लिस्ट में शामिल है। ये प्लान सभी सर्कल के लिए उपलब्ध है। BSNL की तरफ से 4G और 5G नेटवर्क पर भी लगातार काम किया जा रहा है। 4जी को 25 हजार साइट्स पर शुरू भी कर दिया गया है। सात ही 1 लाख साइट्स पर इसे लाने के लिए काम भी चल रहा है। ऐसे में ये काफी बेनिफिट के साथ आने वाला प्लान साबित हो सकता है।


BSNL के प्लान्स की फेहरिस्त में ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होता है। आप इसे आज ही अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। साथ ही 5जी को लेकर भी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द BSNL की तरफ से बड़े शहरों में 5जी नेटवर्क की शुरुआत की जा सकती है।

Apply 5G BSNL SIM FREE DELEVERY 



Updates Related WhatsApp 📞 Channel 🔥 
Updates Related telegram 📞 Channel 🧞‍♂️ 

____________________________________________


FOLLOW ME ON:---------------------------------------------

📸 Instagram  
____________________________________________

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

🔥Indian Oil earning app | Indian Oil app se paise kaise kamaye/best investment app/app real or fake💯 by technical sumit shakya

🤑KLA earning app💯 | KLA app se paise kaise kamaye / Today best investment app/KAL app real or fake🔥✅ By Technical Sumit Shakya

TACO BELL | EARNING APP | PAISA KAISE KAMAYE | WITHOUT INVESTMENT 2024 by technical world 🤑