Diesel Water Pump Subsidy: किसानों को पानी की मशीन खरीदने पर ₹10000 की सब्सिडी


Diesel Water Pump Subsidy: किसानों को कृषि कार्य के लिए अपने फसलों की सिंचाई हेतु डीजल से चलने वाली वाटर पंप मशीन की आवश्यकता होती है ताकि वह अपने खेतों की सिंचाई कर सकें । सरकार द्वारा इस मशीन पर ₹10000 तक सब्सिडी दी जाती है ।

सरकार से मिलने वाली इस सब्सिडी के लिए किसान अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और मशीन खरीदने पर अनुदान का लाभ ले सकते हैं । Diesel Water Pump Subsidy अनुदान के लिए किस को नीचे बताई गई जानकारी के आधार पर आवेदन करना है ।

Diesel Water Pump Subsidy योजना

किसान भाई फसलों की सिंचाई के लिए डीजल से चलने वाली पानी की मशीन मार्केट से खरीदते हैं और उसका उपयोग करते हैं, जबकि सरकार द्वारा उसे मशीन पर सब्सिडी भी है लेकिन जानकारी के अभाव के कारण किसान उसका लाभ नहीं ले पाते हैं ।

डीजल वाटर पंप सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस मशीन पर सब्सिडी के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट किसान के पास होने चाहिए ।

• किसान का आधार कार्ड

• मोबाइल नंबर

• किसान के पास डीजल मशीन खरीदने की रसीद

• रसीद पक्की बिल वाली होनी चाहिए जिसमें जीएसटी नंबर होना चाहिए

• किसान का स्वयं का बैंक खाता

• बैंक खाते में आधार लिंक होना चाहिए

इन किसानों को मिल सकती है सब्सिडी

डीजल वाटर पंप मशीन पर निम्नलिखित किसानों को सब्सिडी मिल सकती है इसके पात्रता इस प्रकार है –

• किसान का रजिस्ट्रेशन एग्रीकल्चर की वेबसाइट पर होना चाहिए

• किसान के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए

• किसान के खेत में बोर होना चाहिए

• किसान ने पहले डीजल वाटर पंप पर अनुदान ना लिया हो

• किसान की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

• मशीन खरीदने की रसीद होनी चाहिए

डीजल वाटर पंप मशीन छूट के लिए आवेदन ऐसे करें

अगर कोई किसान चाहता है कि, Diesel Water Pump Subsidy मिले तो इसके लिए नीचे बताई गई जानकारी के आधार पर आवेदन करना होगा ।

• सबसे पहले किस को अपने राज्य की कृषि विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।

• उत्तर प्रदेश की वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।

• वेबसाइट पर ” कृषि यंत्र अनुदान” इस पर क्लिक करें ।

• अपना टोकन जनरेट करें, और रजिस्ट्रेशन करें ।

• मांगी गई सभी जानकारी और बिल अपलोड करें ।

• जांच होने के बाद और 20 से 21 दिन के बाद आपको सब्सिडी की अमाउंट मिल जाएगी ।

किसानों को अन्य कृषि यंत्रों पर भी सरकार सब्सिडी दे रही है उसके डायरेक्ट लिंक यहां नीचे दिए गए हैं 




FOLLOW ME ON:---------------------------------------------





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

🔥Indian Oil earning app | Indian Oil app se paise kaise kamaye/best investment app/app real or fake💯 by technical sumit shakya

🤑KLA earning app💯 | KLA app se paise kaise kamaye / Today best investment app/KAL app real or fake🔥✅ By Technical Sumit Shakya

TACO BELL | EARNING APP | PAISA KAISE KAMAYE | WITHOUT INVESTMENT 2024 by technical world 🤑