BSNL सिम वालों के मजे, 160 दिनों के प्लान ने उड़ाए सबके होश, सस्ते में मिलेगा सुपरफास्ट डेटा, कॉलिंग || by technical sumit shakya ||
Author :- Sumit Shakya BSNL ने अपने 997 रुपये प्रीपेड प्लान में 160 दिनों की वैधता और रोजाना 2GB डेटा जैसी सुविधाएं पेश की हैं। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और WOW एंटरटेनमेंट, बीएसएनएल ट्यून्स, जिंग म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। कंपनी अपने 4G और 5G नेटवर्क पर भी काम कर रही है। BSNL की तरफ से अपने प्लान्स में समय के साथ बदलाव किया जाता है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन के रिचार्ज की कीमत में इजाफा होने के बाद BSNL काफी ट्रेंड में भी है। आज हम आपको कंपनी के एक प्लान की जानकारी देने वाले हैं, ये प्लान बहुत कम लोगों को पता होता है। लेकिन इसकी खासियत ही इसे सबसे अलग बनाती हैं। सबसे पहली बात है कि इसमें 160 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और वो भी 2जीबी रोजाना डेटा दिया जाता है। Technical sumit shakya ये प्लान BSNL के सबसे अफोर्डेबल प्लान्स में शुमार है। BSNL की तरफ से 4G प्लान्स लाए जा रहे हैं। आने वाले समय में ये कई लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। तो चलिये आपको भी इस प्लान के बारे में बताते हैं- BSNL Rs 997 Prepaid Plan BSNL 997 प्रीपेड प्लान में...